बजरंगी के पूजन अर्चन हेतु गोला पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री





लखीमपुर-खीरी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बड़े मंगल के अवसर पर जनपद के गोला गोकरणनाथ के मुख्य बाजार में स्थित हनुमान जी के मन्दिर में बजरंग बली के दर्शन कर पूजन अर्चन किया।

तत्पश्चात गोला कस्बे में निकलने वाली बजरंग बली की शोभा यात्रा में शामिल सभी लोगों से भेंट की और उन्हें शोभा यात्रा के आयोजन के लिए बधाई दी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के गोला कस्बे में पहुंचने पर वहां के कांग्रेसजनों में बहुत ही उत्साह दिखाई दिया।

प्रत्येक व्यक्ति पूर्व केेन्द्रीय मंत्री से मिलकर गोला के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी देता रहा। पूर्व केन्द्रीय जितिन प्रसाद ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों से मिलकर उनकी बात सुनी और पुनः गोला आकर सभी दर्शनीय स्थानों के दर्शन करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान उनके साथ पूर्व अध्यक्ष इकबाल अहमद खां, रवि प्रताप सिंह, राजीव अग्निहोत्री, इरफान किदवई, कल्लू मिश्र, अशोक सक्सेना, पारस मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم