पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना फूलबेहड़ की इलाकाई पुलिस ने सोने की ईंट व स्वर्ण मुद्रा दिखाकर धोखाधड़ी करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

इस बात का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने बताया कि जनपद में चलाये जा रहे अपराधियों के धर पकड़ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ए0पी0 सिंह व क्षेत्राधिकारी धौरहरा मनोज कुमार यादव के निर्देशन में एसओ फूलबेहड़ परशुराम ओझा ने पुलिस व क्राइम ब्रान्च की टीम के सहयोग से सोने की ईट व स्वर्ण मुद्रा दिखाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों लल्लन उर्फ इस्माइल पुत्र फकीरा व इसराफिल पुत्र लल्लन निवासीगण ग्राम सरवा थाना फूलबेहड़ को गिरफ्तार किया।

एसपी ने बताया कि गत दिवस थाना पलिया के माहेग्राम निवासी मुकेश कुमार ने थाना फूलबेहड़ में एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमे उसने एक गिरोह द्वारा सोने की ईट दिखाकर धोखाधड़ी करके 54000 रूपये ठग लेने का आरोप लगाया था। पुलिस ने वादी की तहरीर पर आरोपी लल्लन पुत्र अज्ञात, महेष पुत्र अज्ञात, अब्बास पुत्र अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की धारा 419/420/504/506 के तहत मुकदमा कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस ने गिरफ्तारशुदा दोनो व्यक्तियों के कब्जे से सोने की दो ईट तथा 48 स्वर्ण मुद्रा क्रोना, दो तमंचे चार कारतूस तथा धोखाधड़ी कर ठगे गये चार हजार रुपये बरामद किये है। पुलिस ने दोनो व्यक्तियों को जेल भेज दिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post