लखीमपुर-खीरी।
जनपद के निघासन ब्लाक के अंतर्गत समग्र ग्राम पंचायत खैरीगढ़ में ग्राम निधि से
कराए गए खडंजा मरमंत और मेंटीनेंस के नाम पर लाखों रुपये का गोलमाल प्रकाश मे आया
है।
यहां नाली
सफाई और हैंडपंप को सही कराने के नाम पर भी जमकर खेल खेला गया है। बीडीओ तेजवंत
सिंह ने ग्राम प्रधान और पंचायत सिक्रेटरी से रिकवरी कराये जाने की बात कही है।
समग्र ग्राम पंचायत खैरीगढ़ में वर्ष 2012-13 में ग्राम निधि से कुंजबिहारी के घर
से हरस्वरूप के घर तक खडंजा मरंमत के लिए 50 हजार रुपये निकाले गए थे।
गांव
निवासी वीरेंद्र ने बताया कि इस खडंजे का निर्माण करीब चार साल पहले हुआ था। इसकी
मरंमत नहीं कराई गई है। छह माह पहले इसी खडंजे पर मंडी समिति से सड़क बनाई गई है।
इसी तरह से संजय के घर से जगमोहन के घर तक खडंजा मरमंत के लिए 80 हजार रुपये
निकाले गए।
इन दोनों
स्थानों पर करीब 50 हजार रुपये की नई ईंटा गली दिखाकर शिव आराधना ईंट उद्योग का
बिल लगा दिया गया। ग्रामीण फेरू लाल ने बताया कि नाली निर्माण के लिए एक लाख रुपया
निकाला गया, लेकिन नाली नहीं बनाई गई। गांव के ही मजदूर टेनी ने बताया कि नाली
सफाई के लिए दो हजार रुपये का ठेका दिया गया था जबकि नाली सफाई के लिए 10 हजार
रुपया निकाला गया है।
ऊधौनगर
सिसैया मार्ग पर एक साल में दो बार मरंमत दिखाकर हजारों रुपये निकाले गए। इसके
अलावा अन्य मेंटीनेंस में 136830 रुपया निकाला गया है। जगमोहन ने बताया कि पूरे
गांव में हैंडपंप खराब पड़े हैं, जिसमें पंचायत घर, बाजीलाल, जाहिद, गयाप्रसाद के
घर को मिलाकर करीब दो दर्जन से अधिक हैंडपंप शामिल हैं। हैंडपंप मरमंत के नाम पर
32 हजार रुपया निकाला गया है।
ग्राम
निधि से सोलर लाइट के नाम पर भी पांच लाख रुपया खर्च किया गया है। इसके अलावा
होमपाइप आदि डलवाने में काफी घपले बाजी की गई है। पूरी ग्राम पंचायत में होमपाइप
एक दर्जन ही डलवाए गए है, जबकि उस पर 127000 का खर्च दिखाया गया है।
इस
सम्बन्ध मे जानकारी करने पर पंचायत सिक्रेटरी विमल वर्मा ने बताया कि जितना पैसा
निकला है उतने का विकास कार्य कराने का पूरा प्रयास किया गया है। गोलमाल का आरोप
गलत है।
वहीं
खैरीगढ़ के प्रधान प्रतिनिधि सुखचैन सिंह ने बताया कि काम की अधिकता के कारण विकास
कार्य कराने की जिम्मेदारी पंचायत सिक्रेटरी की है सभी जगाहों पर विकास कार्य
कराया गया है।
إرسال تعليق