लखीमपुर-खीरी।
रानी लक्ष्मी बाई कन्या इण्टर कालेज, शहाबुद्दीनपुर के 9वें वार्षिकोत्सव में बतौर
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा व विशिष्ट अतिथि एम0एल0सी0 कान्ति
सिंह तथा सपा जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर
कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम
में कक्षा 10 व 12 के छात्राओं ने स्वागत गीत व सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। उसके
बाद कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों द्वारा ‘‘घोड़े जैसी चाल’’ गाने पर अपनी प्रतिभा को
प्रस्तुत किया गया। उसके बाद ‘हे ईश्वर या अल्लाह, बूमरा-बूमरो, मुझे माफ करना,
देश रंगीला, आल इज वेल, जिस दिन वेदों, आराधना-साधना व जय हो’ जैसे गीतों पर
बच्चों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया व जादूगर द्वारा जादू भी दिखाया गया।
छोटे-छोटे
बच्चों ने कायक्रमों की समां से सभी का मन मोह लिया। लखनऊ पब्लिक कालेज के
प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार वर्मा ने बच्चों द्वारा किये गये अभिनय पर कहा बच्चों
ने जो अतुलनीय प्रतिभायें दिखायी हैं वह काबिले तारीफ है। विशिष्ट अतिथि कान्ति
सिंह ने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि जो साहस आज छोटे-छोटे बच्चों में देखने
को मिला वास्तव में वह देखने लायक है, उन्होंने कहा कि बिना महिला के पुरूष व बिना
पुरूष के महिला के साथ के बिना विकास सम्भव नहीं है।
विद्यालय
के प्रबन्धक संजय वर्मा ने विद्यालय की उपलब्धियां गिनाते हुए विद्यालय द्वारा
स्व0 ठाकुर प्रसाद स्मृति पुरस्कार प्रतिवर्ष कक्षा 10 व 12 के छात्र छात्राओं में
से एक-एक मेधावी छात्र छात्रा को दिये जाने की घोषणा की जिसमें विद्यालय के कक्षा
10 के मेधावी छात्र छात्रा को पुरस्कार के साथ कक्षा 11 की पूरी फीस माफ होगी व
कक्षा 12 के मेधावी छात्र छात्रा को पुरस्कृत किया जायेगा।
बतौर
मुख्य अतिथि रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि
बच्चों ने आज अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया है, यह एक बहुत बड़ा कदम है। आज बच्चों
ने जो प्रतिभा दिखायी है, यह हुनर देश आजाद होने के बाद (सन 1947 में) सभी बच्चों
के अन्दर आ जानी चाहिए थी। आज के समय में बच्चों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारियाँ हैं।
बच्चों को अपने विकास के साथ-साथ अपने समाज के विकास के बारे में सोचना चाहिए।
इस मौके
पर रामपाल वर्मा, दयाशंकर वर्मा, वीरेन्द्र गुप्ता, दिनेश कुमार, कल्पना वर्मा,
डायरेक्टर रामू अवस्थी, एस0पी0 वर्मा व उदयवीर समेत विद्यालय का पूरा स्टाफ व
छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान
किये गये व छात्र छात्राओं को पुरस्कार में मेडल व शील्ड प्रदान की गयीं।
إرسال تعليق