लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर इलाके मे पुलिस से बेखौफ उचक्कों ने कोतवाली
व सीओ आफिस के ठीक सामने से पचास हजार रुपये छीनकर खीरी पुलिस को खुली चुनौती दी है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला ईदगाह निवासी अशोक कुमार ने बुधवार को कोतवाली सदर
व क्षेत्राधिकारी सदर के कार्यालय के ठीक सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पचास हजार
रुपये निकाले तथा बैंक के बाहर खड़ी बाइक की डिग्गी मे रुपयों से भरा बैग रखने लगा।
तभी बाइक सवार उचक्कों ने उसका बैग छीनकर फरार हो गये। भुक्तभोगी ने मामले
की तहरीर पुलिस को दी है।
घटना की जानकारी करने पर शहर कोतवाल दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि
अशोक कुमार ने बैंक से पैसे निकालकर अपनी बाइक मे टंगे बैग मे रखे थे, अब यह पैसे किसी
ने निकाल लिये या कहीं गिर गये यह जांच का विषय है लेकिन पीड़ित से मिली तहरीर के आधार
पर मुकदमा पंजीकृत करके उचक्कों की तलाश की जा रही है।
إرسال تعليق