लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना ईसानगर इलाके मे पुलिस ने हनुमान व सीता की अष्टधातु
की करोड़ों की मूर्ति बरामद करते हुए चार व्यक्तियो को जेल भेजा है।
बुधवार को एसपी अरविन्द सेन ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी व ईसानगर
पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कैरातीपुरवा के पास चार व्यक्तियों
परषुराम तिवारी पुत्र मिश्रीलाल निवासी टेपरा बाजपुरवा, जगदम्बा व रामदत्त पुत्रगण
छोटेलाल निवासी ग्राम पिपरिया तथा रामफल यादव पुत्र गोबरे निवासी ग्राम छिंगहुता थाना
खैरीघाट जनपद बहराइच को उस समय धर दबोचा जब यह लोग हनुमान व सीता की बेशकीमती मूर्तियों
को बेचनें हेतु नेपाल ले जाने की फिराक मे थे।
पुलिस के मुताबिक बरामद अष्टधातु की मूर्तियों मे हनुमान की 5 किलो व सीता
की 8 किलो वजनी मूर्ति हैं जिनकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब 15 करोड़ रुपये
है।
पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा कायम करते हुए उन्हे जेल
भेज दिया है। इसके साथ ही एसपी ने दोनो टीमो को पांच हजार रुपये के ईनाम की घोषणा भी
की।
Post a Comment