लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन इलाके मे तीन दिन पहले पूरनपुर से अपनी
ससुराल आए एक शिक्षिका के पति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर बेड पर
पड़ा पाया गया। मृतक के ससुराल वालों ने तमंचे से आत्म हत्या करने की बात पुलिस को
बताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
उधर मृतक के परिवार वालों ने पत्नी, ससुर और साले पर हत्या का आरोप लगाते
हुए थाने में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी भोज शंकर की बड़ी बेटी
शालिनी पांडे का विवाह जनपद पीलीभीत के थाना पूरनपुर क्षेत्र के गांव दुलही
पिपरिया निवासी 35 वर्षीय नीरज शुक्ला से करीब पांच साल पहले हुआ था।
शादी के कुछ साल बाद उनके एक बेटी का जन्म हुआ। शिक्षामित्र के बाद
शिक्षिका बनीं शालिनी पांडे का बहुत ही कम ससुराल आना जाना रहता था। बीती 21 मई को
नीरज अपनी ससुराल आया था। मृतक के साले अनुभव के मुताबिक शनिवार की सुबह अपने जीजा
नीरज को चाय नाश्ता कराया। उसके बाद वह चला गया। नीरज अपनी पत्नी शालिनी पांडे,
फुफेरी साली अमिता पांडे के साथ दो मंजिल मकान के कमरे में बैठे थे।
किसी काम से वह दोनों कमरे के बाहर चले आए। कुछ देर बाद अचानक धांय की
आवाज आई। आवाज सुनकर वह दोनों दौड़ कर गई तो देखा कि नीरज के बांए तरफ सीने के पास
गोली लगने से खून निकल रहा था और 315 बोर तमंचा कुछ दूरी पर पड़ा था।
घटना की सूचना पाकर एसओ अनिल कुमार शाही, सीओ मोहम्मद इब्राहिम मय फोर्स
पहुंच गए और अनुभव की सूचना पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ
ही 315 बोर तमंचा और एक कारतूस बरामद करते हुए उसे सील किया।
उधर मृतक के पिता रामशंकर शुक्ला ने हत्या का आरोप लगाते हुए मृतक के ससुर
भोज शंकर पांडे, साला अनुभव पांडे और पत्नी शालिनी पांडे के खिलाफ हत्या की तहरीर
दी है।
Post a Comment