लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र मे नाले में घोड़े को पानी पिला
रहे एक युवक पर मगरमच्छ के झुंड में से एक मगरमच्छ ने हमला बोल दिया।
बेजुबान घोड़े ने किसी तरह से अपने मालिक की जान बचाई। घायल अवस्था में उसे
स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां हालत खराब होने पर डाक्टर ने उसे जिला
अस्पताल रेफर किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव बल्लीपुर टांडा निवासी 24 वर्षीय मुफीद
गुरूवार की दोपहर घोड़े को घास खिलाने के बाद सोतिया नाले में पानी पिलाने के लिए
लेकर गया था। मुफीद घोड़े के बंधी रस्सी को पकड़कर नाले के किनारे पानी पिला रहा था।
इसी बीच एक साथ कई मगरमच्छों का झुंड आया जिसे देखकर वह डऱ गया।
जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक एक मगरमच्छ ने उस पर हमला बोल दिया और उसको
पकड़कर पानी के अंदर खींचने लगा। मुफीद को फंसा हुआ देखकर घोड़ा रस्सी समेत भाग खड़ा
हुआ। उसी रस्सी के सहारे मुफी भी बाहर आ गया जिससे उसकी जान बच गई।
إرسال تعليق