लखीमपुर-खीरी। जिले के गोला गोकर्णनाथ मे जीआरपी द्वारा सघन चेकिंग अभियान
में बीती रात माता-पिता की फटकार से क्षुब्ध कक्षा छः की एक छात्रा नैनीताल
एक्सप्रेस ट्रेन में मिली। जीआरपी ने पूछताछ कर बच्ची को उसके परिजनों के हवाले कर
दिया।
बच्ची को देखकर परिजनों की आंखे नम हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक
राजकीय रेलवे पुलिस की गोला चैकी प्रभारी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए जा
रहे सघन चेकिंग अभियान में बीती रात लगभग 12.30 पर नैनीताल एक्सप्रेस में एक मासूम
बालिका मिली।
जीआरपी प्रभारी राजकुमार सिंह ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका
नाम श्रुति जायसवाल है और वह सीतापुर के मोहल्ला होलीनगर निवासी विमलेश जायसवाल की
पुत्री है और नेपालापुर स्टडी वेल स्कूल की कक्षा छः की छात्रा है। वह बुधवार को
शाम लगभग 5 बजे से घर से लापता है और पढ़ाई को लेकर उसके परिजनों ने उसको ड़ाटा
फटकारा था जिसके चलते वह क्षुब्ध होकर घर से बिना बताए निकल पड़ी।
श्रुति ने बताया कि उसके ननिहाल गोला के अर्जुनगर कालोनी में है, जिस पर
चैकी प्रभारी राजकुमार सिंह ने उसके मामा अखिलेश जायसवाल, नानी व मामी को बुलाकर
उनके सुपुर्द कर दिया। मामा के मुताबिक श्रुति गुस्साकर घर से लापता है परिजनों ने
काफी तलाश किया पर जब वह नही मिली तो सीतापुर थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई
गई है।
إرسال تعليق