लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी किंजल सिंह की अध्यक्षता मे
अपर जिलाधिकारी हरिकेश चैरसिया का विदाई समारोह कलेक्टेट सभाकक्ष मे सम्पन्न हुआ।
श्री चैरसिया का स्थानांतरण संयुक्त निदेशक बचत लखनऊ
के पद पर हुआ है। यहां पर उपजिलाधिकारी सदर एस0पी0सिंह का प्रमोशन होकर अपर
जिलाधिकारी के पद पर नियुक्ति की गयी है।
समारोह का आयोजन कलेक्टेट कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित
किया गया जिसमे समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं कलेक्टेट के कर्मचारी अधिकारी
कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। सभी ने एडीएम को मधुर स्वभाव के
अधिकारी बताते हुए उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की। प्रशासनिक अधिकारी प्रेम
प्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ लिपिक श्रीराम, कमाल अहमद आदि ने अपने-अपने कार्य के
अनुभव को साझा किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि अपर जिलाधिकारी के जाने का मुझे
भी दुख हो रहा है क्योंकि वो अच्छे एवं मेहनती अनुभवशील अधिकारी थे, मै उनके उज्वल
भविष्य की कामना करती हूॅं तथा आगे भी जीवन मे ऐसे उत्र्कष्ठ कार्य करने की सलाह
देती हूॅ।
إرسال تعليق