लखीमपुर-खीरी। पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने गुरुवार को एक निरीक्षक व
पांच उपनिरीक्षकों को इधर से उधर स्थानान्तरित किया है।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एसपी ने निरीक्षक श्याम नारायन द्विवेदी को
कोतवाली गोला से थाना प्रभारी मैलानी, उपनिरीक्षक शिवानन्द प्रसाद को कोतवाली सदर
से थानाध्यक्ष फरधान, ओम प्रकाश रजक को टीएसआई लखीमपुर से पुलिस लाइन खीरी व दिनेश
सिंह यादव को पुलिस लाइन से टीएसआई लखीमपुर स्थानान्तरित किया है।
साथ ही एसपी ने उपनिरीक्षक संतोष सिंह को पूर्व मे चैकी प्रभारी एलआरपी को
किया गया स्थानान्तरण निरस्त कर दिया तथा अरविन्द कुमार राय का पूर्व मे किया गया
स्थानान्तरण निरस्त करते हुए चैकी प्रभारी अलीगंज थाना गोला स्थानान्तरित किया है।
إرسال تعليق