लखीमपुर-खीरी। आजम खां को उनके जन्मदिवस पर दाउद से पैसा मिलता है इसलिए
साम्प्रदायिक वह हैं हम नहीं।
यह उदगार केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन
ज्योति ने शहर के नसीरुददीन मौजी हाल मे आयोजित भाजपा के महासम्पर्क अभियान के
शुभारम्भ के मौके पर व्यक्त किया। साध्वी ने यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए
कहा कि 65 वर्षों तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस को अपने शासनकाल मे गरीब और
गरीबी का ध्यान नहीं आया और अब राहुल गांधी गरीबों के घर खाना खाकर उनकी गरीबी दूर
करने की बात कर रहे है।
राहुल को गरीबी का अहसास नहीं हो सकता क्योंकि वह महलों मे रहने वाले हैं,
गरीबी का अहसास तो सिर्फ एक चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी को ही हो सकता है।
निरंजन ज्योति ने पूर्व कांग्रेसी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चुप्पी पर सवाल खड़ा
करते हुए कहा कि यदि मनमोहन सिंह पहले चुप्पी तोड़ देते तो शायद यह देश घोटालों का
देश बनने से बच जाता।
उन्होने अपने भाषण मे मायावती और मुलायम सिंह पर भी कटाक्ष करते हुए कहा
कि पूर्ववर्ती सरकार मे ये दोनो खम्भों की भांति खड़े रहे, देश लुटता रहा और ये
देखते रहे। साध्वी ने यूपी सरकार को पूरी तरह फेल बताते हुए कहा कि सपा सरकार मे
अराजकता व्याप्त है तथा महिलाएं, व्यापारी व विद्यार्थी किसी भी तरह से सुरक्षित
नहीं है। उन्होने कहा कि सपा सरकार मे भ्रष्टाचार का बोल बाला है यदि कोई पीड़ित
थाने मे एफआईआर लिखाने जाता है तो उल्टा उसी पर एफआईआर दर्ज कर दी जाती है।
साध्वी ने मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं का बखान भी किया। इस मौके पर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकारिणी द्वारा विभाग प्रमुख आशीष श्रीवास्तव
के नेतृत्व मे जिले की नदियों की सुरक्षा व सफाई समेत पांच सूत्रीय ज्ञापन साध्वी
निरंजन ज्योति को सौंपा गया।
Post a Comment