फल व्यापारी को पुलिस ने भेजा जेल




लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश के जनपद खीरी मे थाना धौरहरा इलाके मे पुलिस ने एक फल व्यापारी को तीन किलो दो सौ ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

गुरुवार को पुलिस कार्यालय मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी अरविन्द सेन ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्राधिकारी धौरहरा मनोज कुमार यादव के निर्देशन में एसओ रामकुमार यादव ने पुलिस टीम के साथ एक मुखबिर की सूचना पर ग्राम कलुआपुर के पास संदिग्धावस्था मे खड़े दिनेश पुत्र सत्यनरायण निवासी ग्राम गयाघाट जनपद बहराइच के कब्जे से तीन किलो दो सौ ग्राम अवैध चरस बरामद की।

एसपी ने बताया कि गिरफ्ताशुदा व्यक्ति फल व्यापारी है यह बहराइच से चरस लाकर फलों के डिब्बों मे रखकर उसे बेचने लखीमपुर आ रहा था। पुलिस के मुताबिक बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब पांच लाख रुपये है।

पुलिस ने गिरफ्तारशुदा व्यक्ति के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम करते हुए उसे जेल भेजा है। 

Post a Comment

أحدث أقدم