लखीमपुर-खीरी। फेसबुक के माध्यम से दोस्ती करके जनपद के ब्लाक मितौली के
एक युवक से निघासन क्षेत्र के भदुरइहा के एक गिरोह ने नौकरी के नाम पर तीन लाख ठग
लिए। पीडित ने मामले की शिकायत थाने में की है।
थाना मितौली के पिपरिया गृंट निवासी आफताब ने बताया कि वह मुस्लिम
यूनीवर्शिटी अलीगढ़ में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। फेसबक के जरिए छेदुई पतिया
के मजरा भदुरइहा निवासी इमरान से दोस्ती हो गई। उसने फेसबुक पर मौजूद आइएम गु्रप
में जुडने की सलाह दी। उसने गु्रप की विशेषता बताया कि इसमें जुड़े लोगों को शत
प्रतिशत नौकरी मिल जाती है।
उसके बाद गु्रप में जुडने के नाम पर 35 सौ रुपये भी लिए। आरोप है कि उसने
आफताब से रेलवे में फार्म भरने की सलाह दी। आफताब ने रेलवे का फार्म ड़ाला। करीब दो
महीने बाद रेलवे मंडल गोरखपुर के नाम से इंटरव्यु के लिए एक पत्र आया। आरोप यह भी
है कि इमरान ने नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपया भी लिया।
जब वह इंटरव्यु देने के लिए उस पते पर पहुंचा तो वह फर्जी निकला। इस बात
का जिक्र्र जब उसने इमरान से किया तो उसने कहा कि वहां पर भर्ती प्रक्रिया रद्द कर
दी गई थी। वनविभाग में नाकरी दिला दी जाएगी। इसी तरह से वनविभाग में भी मामला
फर्जी निकला। इसके बाद जब वह पैसा लेने के लिए इमरान के घर पहुंचा तो उन लोगों ने
उसकी पिटाई करते हुए उसे भगा दिया।
इस सम्बन्ध मे जानकारी करने पर एसओ निघासन अनिल शाही ने बताया कि मामले की
शिकायत मिली है, मामले की छानबीन कर भदुरहिया के इमरान और उनके पूरे गु्रप का
भंडाफोड़ कर सख्त कार्रवाही की जाएगी।
إرسال تعليق