लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना ईसानगर के अंतर्गत ग्राम कटौली मे शुक्रवार की
देर रात एसपी अरविन्द सेन द्वारा पुलिस बल व आबकारी टीम के साथ की गई छापेमारी के
दौरान काफी दिनों से संचालित एक अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है।
छापेमारी मे 185 लीटर एल्कोहल, 1375 नकली ढक्कन, 308 खाली बोतलें, उ0प्र0
आबकारी लिखे 2000 नकली होलोग्राम, डेढ़ बोतल रंगीन कैमिकल तथा शराब बनाने व पैक
करने के उपकरण बरामद हुए। साथ ही पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया
जबकि तीन व्यक्ति फरार हो गये।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना पर की गई इस छापेमारी के दौरान
कौशल पुत्र ब्रज लाल, विनीत पुत्र कन्हैया, ब्रजेश पुत्र सोहन, अनुज पुत्र राजा
राम, दीपक पुत्र कौशल को मौके से गिरफ्तार किया गया जबकि संजय पुत्र बैजनाथ, रामू
पुत्र शम्भू व राहुल जायसवाल पुत्र अनन्त राम फरार हो गये।
इस मामले की जानकारी करने पर थानाध्यक्ष रामकुमार यादव व आबकारी निरीक्षक
दिलीप कुमार वर्मा ने संयुक्त रुप से बताया कि यह गिरोह नकली शराब बनाकर वहीं पड़ोस
मे स्थित राहुल जायसवाल के लाइसेंसी देशी शराब के ठेके पर तथा पड़ोसी जनपद सीतापुर
व बहराइच तक बड़े पैमाने पर सप्लाई करता था।
गिरफ्तारशुदा व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/62/64 क तथा
आईपीसी की धारा 420/467/468/272/273/483 के तहत मुकदमा कायम करते हुए इन्हे जेल
भेज दिया गया है।
छापेमारी मे यह टीम रही शामिल ...
इस छापेमार कार्यवाही करने वाली टीम मे एसपी अरविन्द सेन, सीओ ईसानगर मनोज
यादव, एसओ रामकुमार यादव तथा आबकारी निरीक्षक दिलीप कुमार वर्मा समेत पुलिस एवं
आबकारी विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।
Post a Comment