लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना सिंगाही इलाके मे निघासन मार्ग पर बाइक और कार की आमने सामने जोरदार
टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा बाइक पर पीछे
बैठा आर्मी का जवान घायल हो गया।
टक्कर
इतनी जोरदार थी कि बाइक धू धू कर जलने लगी। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने अपनी गाड़ी से
घायल को सीएचसी भिजवाया। कार को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। कार में सवार
लोगों का पता नहीं चल सका है। तिकुनियां के गांव खैरटिया के पास मलागर फार्म
निवासी सुखविंदर सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह उसका 35 वर्षीय भाई बलविंदर सिंह
अपने चचेरे भाई आर्मी के जवान अजमेर के साथ निघासन आया था।
दोपहर
11.30 बजे वह दोनों बाइक से वापस घर जा रहे थे। इसी बीच सहतेपुरवा के आगे पुलिया
के पास सिंगाही से आ रही एक कार से उनकी आमने सामने टक्कर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार ने बाइक में इतनी जोर की टक्कर मारी कि बाइक करीब
पांच से छह फुट ऊपर उछल गई जिससे उस पर सवार बलविंदर सिंह और अजमेर सिंह दोनों दूर
जा गिरे और बलविंदर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अजमेर घायल हो गया।
घटना की
सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम पीके सिंह पहुंचे और उन्होंने घायल को अपनी गाड़ी
में लदवाकर सीएचसी पहुंचवाया। पुलिस ने क्षतिगृस्त कार यूपी 40 के 9606 को
ट्रैक्टर से थाने खिंचवाकर अपने कब्जे मे लिया है।
इस घटना
के बाबत जानकारी करने पर एसओ अनिल शाही ने बताया कि कार को कब्जे में लिया गया है,
कार सवार लोग फरार है। कब्जे में ली गई कार का नंबर बहराइच जिले का है, मामले की
जांच कर कार्रवाही की जाएगी।
कार का
अगला पहिया हुआ पंचर
प्रत्यक्षदर्शियों
के मुताबिक कार का दाएं तरफ का अगला पहिया पंचर हो गया था। गाड़ी स्पीड में होने के
कारण अनियंत्रित होकर बाइक से जा टकरा गई।
आर्मी के
जवान की आज ही समाप्त हुई थी छुट्टियां
मृतक
बलविंदर सिंह के भाई सुखविंदर सिंह ने बताया कि अजमेर सिंह करीब एक माह पहले
छुट्टियों पर आया था। बुधवार को उसे डियुटी पर जाना था।
Post a Comment