लखीमपुर-खीरी। मुंबई दूरदर्शन के तत्वाधान मे रविन्द्र
नांट्य मन्दिर प्रभा देवी समारोह मे गुरुवार को जिलाधिकारी खीरी किंजल सिंह को
‘‘प्रेरणा पुरस्कार 2015‘‘ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार मां बेटी के
अद्वितीय रिश्ते की पृष्ठ भूमि पर दिया गया है।
ज्ञात हो कि डीएम किंजल सिंह के संघर्षमयी जीवन मे
बचपन से ही किंजल व प्रांजल के सिर से उनके पिता डीएसपी केपी सिंह का साया उठ गया
जिसके बाद मां विभा सिंह द्वारा दोनों बेटियों का लालन पालन कर अपनी नौकरी के साथ
बेटियों की परवरिश करना एक चुनौती थी लेकिन मां ने हिम्मत नहीं हारी और बेटियों को
पिता की भी कोई कमी नहीं महसूस होने दी।
वह अपनी बेटियों को आई0ए0एस0 बनते देखना चाहती थी इसके
लिए वह किंजल व प्रांजल को प्रेरित करती रहीं ताकि समाज मे दुखी लोगों की ज्यादा
से ज्यादा सेवा कर सकें। दृढ़ इच्छा शक्ति इंसान को बुलंदियों तक पहुॅचाती है, जिन
विषम परिस्थितियों से लड़कर डीएम किंजल सिंह ने बुलंदियों को छुआ है वह महिलाओं के
लिए प्रेरणा का स्र्रोत है।
इससे पूर्व मे अन्त्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी
दिल्ली मे डीएम किंजल सिंह को ‘‘शख्सियत अवार्ड‘‘ से सम्मानित किया जा चुका है।
Post a Comment