लखीमपुर-खीरी।
जिलाधिकारी किंजल सिंह की अध्यक्षता मे राज्य पोषण मिशन की बैठक विकास भवन सभागार
मे सम्पन्न हुयी। इस बैठक मे माह अप्रैल की जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा गोद लिए
ग्रामों की कुपोषण मे कमी लाने मे किये गये प्रयासों पर समीक्षा की गयी।
बैठक मे जिन
अधिकारियों द्वारा ग्रामों का भ्रमण कर आख्या प्रेषित नहीं की गयी उन सभी
अधिकारियों से डीएम ने स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए है। समीक्षा के दौरान
डीएम ने 0 से 3 वर्ष तक के बच्चों का वजन कराना आवश्यक बताया तथा जिस ब्लाक मे
गम्भीर कुपोषित बच्चों की संख्या कम या शून्य दर्शायी गयी हैं वहां के स्वास्थ्य
चिकित्साधिकारियों एवं सी0डी0पी0ओ0 को चेतावनी दी कि भविष्य मे आपस मे ताल मेल
स्थापित कर कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित करे तथा गम्भीर एनमिक महिलाओं का
चिन्हांकन सही तरीके से करने के लिए निर्देशित किया।
मुख्य विकास
अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को कुपोषित बच्चों का प्रतिशत निकालने का फार्मूला
समझाया तथा निर्देशित किया कि सही मूल्यांकन मानवीय आधार पर करें, और उनके प्रति
सहानभूति रखते हुए कार्य करें।
मीटिंग के
दौरान जिलाधिकारी को बेहजम ब्लाक की सुपरवाइजर सुधा वर्मा के द्वारा सही आंकड़े
प्रस्तुत न करने पर उन्होने अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरित न किये जाने के निर्देश
दिए है।
Post a Comment