भूकम्प से गिरी छत, बच्चे की पीठ मे घुसी सरिया





लखीमपुर-खीरी। जनपद सहित सम्पूर्ण तराई इलाके मे आज दोपहर करीब 12.39 बजे तेज भूकम्प के झटके महसूस किये गये।

भूकम्प आने से डरे सहमे लोग अपने घर व आफिस से बाहर निकलकर खुले मैदानो मे एकत्र हो गये। भूकम्प से बाजारो मे भी भगदड़ मच गई लोगो के घरों की खिड़कियां, दरवाजे व पंखे आदि हिलने लगे।

शहर समेत गोला गोकर्णनाथ, मैलानी, पलिया, भीरा, मोहम्मदी, मितौली, निघासन, सिंगाही व ईसानगर इलाके सहित सम्पूर्ण जनपद मे भूकम्प के तीव्र झटके करीब 15 सेकेण्ड तक महसूस किये गये।

भूकम्प के प्रभाव से लोगों के मोबाइल फोन्स ने भी कुछ समय के लिए काम करना बंद कर दिया। भूकम्प के तेज झटके के चलते जनपद के थाना मितौली के अंतर्गत खंजननगर गांव मे एक शौचालय की छत गिरने से एक सात वर्षीय बालक की पीठ मे लोहे की सरिया घुस गई जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। घायल बच्चे को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post