लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना गोला गोकर्णनाथ मे सिनेमा रोड़ पर कल्पना टाॅकीज
के सामने से गत शुक्रवार को एक लड़की को बलपूर्वक अगवा करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा
है।
परिवारीजनों ने चार लोगों के विरुद्व मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है पर पुलिस
मामले को हल्के में लेते हुए लड़की को स्वेच्छा से फरार होने की बात कह रही है। बताते
चले कि बीते शुक्रवार को दिन के लगभग एक बजे एक लड़की को युवकों के द्वारा लग्जरी गाड़ी
में बैठाकर अगवा करने का मामला चर्चा में बना रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो लड़के व दो लड़कियां होटल में आई और खा पीकर
जैसे ही निकली इतनी देर में एक लग्जरी कार आई और एक लड़की को धक्का देकर दूसरी को खींचकर
तेज रफ्तार से फरार हो गई। वहीं दूसरी लड़की भयभीत होकर ऊँची भूड़ की ओर भाग खड़ी हुई।
लड़की ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले
की जांच की। इधर परिजनों ने लडकी के अगवा होने पर पुलिस को तहरीर देकर चार युवकों को
नामजद किया है पर पुलिस मामले में लड़की को राजी खुशी से जाने की बात कह रही है।
إرسال تعليق