सड़क दुर्घटना मे विवाहिता की मौत, मासूम घायल





लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना हैदराबाद के ग्राम केशवापुर में हुई सड़क दुर्घटना में एक विवाहिता की दर्दनांक मौत हो गई जबकि दो मासूम गम्भीर रुप से घायल हो गए जिन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुन्नी देवी पत्नी मुनौव्वर निवासी निघासन अपने पति व बच्चों के साथ दिल्ली में रहती थी और उसका पति वहीं काम करता था।

आज वह अपनी पुत्री की ससुराल सौठन मे वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आई थी और वह बस से केशवापुर में उतर कर समोसे लेकर सडक के किनारे खाने लगी।

इतने में ही लखीमपुर की ओर से आ रही मैजिक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दो मासूम बच्चे गम्भीर रुप से घायल हो गए, जिन्हे जिला मुख्यालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मैजिक व चालक को हिरासत में ले लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post