सम्मानित किया गया ईमानदारी की मिसाल कायम करने वाला वृद्ध





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना ईसानगर इलाके मे एक वृद्ध ने ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए बीते दिनो एक व्यक्ति के गिरे 90 हजार रुपये पुलिस को सौंपे। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा वृद्ध को सम्मानित भी किया गया।

बताते चलें कि ग्राम बीरसिंह निवासी दुर्गेश श्रीवास्तव बीती 27 अप्रैल को इलाहाबाद बैंक से 90 हजार रुपये निकालकर अपनी बाइक की डिग्गी मे रखकर घर जा रहा था। इसी बीच रास्ते मे उसके रुपये डिग्गी से कहीं गिर गये थे। उसने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी।

पुलिस के मुताबिक जब एसओ ईसानगर रामकुमार यादव पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे तभी ग्राम कटराथना निवासी एक वृद्ध बुद्धा पुत्र बुधर कंजड़ ने उन्हे सूचना दी कि उसको ईसानगर क्षेत्र मे एक बंगाली डाक्टर की क्लीनिक के पास एक बैग पड़ा मिला जिसमे 90 हजार रुपये है। ईमानदारी की मिसाल कायम करने वाले इस वृद्ध ने रुपयों से भरा बैग पुलिस को सौंप दिया।

इसकी जानकारी होने पर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने उसे 2100 रुपये का नकद ईनाम देकर सम्मानित भी किया। साथ ही बरामद 90 हजार रुपयों को उसके हकदार दुर्गेश को सौंपे जिस पर दुर्गेश ने भी ईमानदारी दिखाने वाले वृद्ध को स्वयं 5000 रुपये का नकद ईनाम दिया।

Post a Comment

أحدث أقدم