हरी झण्डी दिखाकर डीएम ने नेपाल रवाना की राहत सामग्री




लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी किंजल सिंह की अध्यक्षता मे तीन ट्रक राहत सामग्री मण्डी समिति से हरी झण्डी दिखाकर भूकम्प पीड़ितों के लिए नेपाल रवाना की गयी।


इससे पूर्व एक मिनट का मौन धारण कर भूकम्प त्रास्दी मे मारे गए लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी। इस मौके पर लखनऊ से मण्डी उपनिदेशक मन्जू मिश्रा ने बताया कि आज लखनऊ मण्डल के हरदोई, सीतापुर व लखीमपुर जनपद से तीन-तीन ट्रक राहत सामग्री भेजी गयी जो गोरखपुर मे एकत्रित की जायेगी। इसके बाद वहां से उसे नेपाल के लिए रवाना किया जायेगा।

यह सामग्री मण्डी समिति के कर्मचारियों व्यापारियों के सहयोग से एकत्रित की गयी है तथा पड़ोसी देश नेपाल मे भूकम्प की आपदा प्रभावितों को वितरित की जायेगी। इसमे 120 बोरी आलू, 05 कुन्त्तल प्याज, 40 कुन्टल चावल, 50 कुन्टल आॅटा, आधा कुन्टल हल्दी एवं 05 बोरा नमक भेजा गया है।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर एस0पी0 सिंह, मण्डी सचिव, सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी एवं व्यापारी मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post