लखीमपुर-खीरी। जनपद के ईसानगर थाना क्षेत्र मे जंगली सुअर के हमले से
महिला समेत दो लोग घायल हो गये। घायलो को इलाज हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया
है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने वन विभाग को सूचना दिये बगैर सुअर की हत्या कर
दी।
वहीं वन क्षेत्राधिकारी यूपी सिंह के अनुसार सुअर जंगली नही था। प्राप्त
जानकारी के अनुसार ग्राम बरारी के मजरा जालिमनगर निवासी निवासी श्रीराम भार्गव
(48) की बहू सुशीला (25) बीती शाम शौच के लिए गई थी, इसी बीच खेत मे घूम रहे एक
जंगली सुअर ने उस पर हमला बोल दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई।
घायल सुशीला की चीखपुकार सुन कर श्रीराम भी मौके पर पहुचे तब सुअर ने उन
पर भी धावा बोलकर उन्हे घायल कर दिया। घायल दोनो लोगो को इलाज हेतु अस्पताल मे
भर्ती कराया गया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने हमलावर जंगली सुअर को घेर कर
लाठियो से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी।
इस मामले मे वन क्षेत्राधिकारी धौरहरा का कहना है कि संबंधित क्षेत्र मे
जंगल के न होने से जंगली सुअर होने की पुष्टि नही होती है हो सकता है कि किसी का
पालतू सुअर होगा, घटना की जांच करायी जा रही है, आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
Post a Comment