लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना फूलबेहड़ इलाके मे पुलिस ने सोने की ईंट के नाम
पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत छः लोगो को गिरफ्तार
किया हैै।
पुलिस लाइन मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने
इसका खुलासा करते हुए बताया कि एएसपी अष्टभुजा सिंह व क्षेत्राधिकारी धौरहरा मनोज
यादव के निर्देशन में थानाध्यक्ष फूलबेहड़ परशुराम ओझा ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर
की सूचना पर सोने की ईंट दिखाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को ग्राम श्रीनगर के पास
आम के एक बाग में घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारशुदा लोगों मे नजर अली उर्फ नजरू पुत्र करामत अली निवासी ग्राम
बेदौरा थाना कोतवाल सदर, इजहार पुत्र वारिस निवासी ग्राम नरी थाना फूलबेहड़, अलीशेर
पुत्र उम्मेद अली निवासी ग्राम नरी थाना फूलबेहड़, शान मोहम्मद पुत्र करामत अली
निवासी ग्राम बेदौरा थाना कोतवाली सदर, जलीस पुत्र वारिस निवासी ग्राम नरी थाना
फूलबेहड़ व रामजानकी उर्फ रामप्यारी शामिल है।
पुलिस को इनके कब्जे से सोने की दो ईट, एक बिस्कुट पीली धातु, पांच तमंचे
व 10 कारतूस जिन्दा तथा 02 खोखा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस के मुताबिक इस गिरोह ने बीते दिवस ग्राम रूद्रपुर थाना खीरी के
निवासी परमजीत सिंह पुत्र गुलजार सिंह को सोने की ईट दिखाकर धोखाधड़ी करके एक लाख
रूपया ले लिये तथा उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपितो
को जेल भेज दिया है।
إرسال تعليق