परिवहन निगम की बस से बछड़ा मरा, गाय घायल





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना गोला गोकर्णनाथ इलाके मे बीती रात स्टेशन मार्ग पर परिवहन निगम की बस से हुई बछड़े की मौत के बाद आक्रोशित व्यापारियों व मोहल्लेवासियों के भारी हुजूम ने परिवहन निगम डिपो पर जाकर इसकी लिखित शिकायत एआरएम से की तथा बाद मे कोतवाली का घेराव कर आरोपी के विरुद्व मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की।

प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार उपाध्याय ने मामले की तहरीर लेकर पुलिसिया कार्यप्रणाली का परिचय देते हुए व्यापारियों पर दबाव बनाकर मामला रफा दफा कर दिया जिससे हताश व्यापारियों ने बछड़े का अन्तिम संस्कार मुक्तिधाम में किया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस व सह क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन निगम को दी गई तहरीर में व्यापारियों ने कहा है कि बीती रात स्टेशन मार्ग पर हरिद्वार जाने वाली बस संख्या यूपी 30 टी/8476 जिसके चालक प्रेमचन्द्र व सहचालक राजेन्द्र की लापरवाही के चलते एक बछड़ा व एक गाय बस की चपेट में आ गए जिससे बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाय गम्भीर रुप से घायल हो गई।

घटना से आक्रोशित व्यापारियों व मोहल्लेवासियों ने एकजुट होकर सह क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन निगम से वार्ता कर लिखित प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपी चालक के विरुद्व कार्यवाही करने की मांग की। इसके बाद व्यापारियों का हुजूम कोतवाली पहुंचा जहां रात्र लगभग 10 बजे से एक बजे तक मामला गरम रहा। घंटों मशक्कत के बाद भी पुलिस ने आरोपी के विरुद्व अभियोग पंजीकृत नही किया जिससे व्यापारियों में उबाल आ गया और उन्होने कोतवाली का घेराव किया।

मामले को टालने व आरोपी पर दयादृष्टि दिखाने में प्रसिद्व कोतवाल अजय कुमार उपाध्याय ने पुलिसिया अंदाज में व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा कर मामले को रफा दफा कर दिया। मुकदमा न दर्ज होने पर व्यापारी निराश होकर वापस चले गए और रविवार को बछड़े का अन्तिम संस्कार मुक्तिधाम में कर दिया गया।

थाने का घेराव करने वालों में भाजपा नेता विजय शुक्ला रिंकू, चन्दन यादव, सनी शर्मा, शंकर लाल, बालकराम सोनी, लालता सोनी, राम प्रकाश, रामनरेश, मुकेश, अंकुर, बब्लू, समीर, मनोज सक्सेना, हरद्वार बाजपेई, रामजी रस्तोगी, पंकज बाजपेई, चन्दन यादव, अभिशेष बाजपेई आदि शामिल रहे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post