लखीमपुर-खीरी। कलेक्टेट सभागार मे जिलाधिकारी किंजल
सिंह की अध्यक्षता मे भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती का 125 वाॅं समारोह
मनाया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को डा0 भीमराव
अम्बेडकर के सिद्धान्तों का अनुश्रण करना चाहिए तथा अधिकारों के साथ-साथ अपने
कर्तब्यों का पालन करना चाहिए। डा0 अम्बेडकर ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य
किया जिसके लिए पूरा राष्ट्र उनका आभारी है।
डीएम ने सर्वप्रथम डा0 बाबा साहेब के चित्र पर
माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा सभी अधिकारी, कर्मचारियों को जयन्ती
की बधाई दी।
अपर जिलाधिकारी हरिकेश चैरसिया ने कहा कि बाबा साहेब
ने संविधान की स्थापना करने मे पूरे समाज की समरसता के लिये कार्य किया। कार्यक्रम
का संचालन जाहिद खां द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना प्रदीप कुमार चैहान
सहित सभी कलेक्टेट कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment