लखीमपुर मे भी हुआ भूकम्प का अहसास, दीवारों मे हुयीं दरारें





लखीमपुर-खीरी। जनपद सहित सम्पूर्ण तराई इलाके मे आज 11.44 बजे भूकम्प के झटके महसूस किये गये। भूकम्प आने से डरे सहमे लोग अपने घर व आफिस से बाहर निकलकर खुले मैदानो मे एकत्र हो गये।

भूकम्प से बाजारो मे भी भगदड़ मच गई लोगो के घरों की खिड़कियां, दरवाजे व पंखे आदि हिलने लगे। भूकम्प के झटके महसूस होते ही जनपद के सभी स्कूल व कालेज तत्काल शिक्षकों का खाली करा दिये गये तथा मुख्यमंत्री का आदेश आते ही स्कूल व कालेज बंद करा दिये गये।

शहर समेत गोला गोकर्णनाथ, मैलानी, पलिया, भीरा, मोहम्मदी, मितौली, निघासन, सिंगाही व ईसानगर इलाके सहित सम्पूर्ण जनपद मे भूकम्प के तीव्र झटके महसूस किये गये। यह भूकम्प लगभग डेढ मिनट तक प्रभावी रहा, इतना ही नहीं लगभग 15 मिनट बाद 10 सेकेण्ड के लिए भूकम्प पुनः आया।

भूकम्प के प्रभाव से पुलिस आफिस समेत तमाम कार्यालयों के लोग अपने को सुरक्षित करने हेतु कार्यालय भवनों से बाहर आ गये। जिले की तहसील धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा खमरिया निवासी सरदार गुरुबचन सिंह व एक अन्य व्यक्ति के घरों की दीवारों मे दरार पड़ गई जिससे भयभीत परिजन घर से बाहर निकल आये तथा इलाके मे भगदड़ मच गई।

इसी तरह पसगवां ब्लाक के जंगबहादुरगंज मे भी दो भूकम्प से तीन लोगो की टीन ढह गई। भूकम्प के प्रभाव से लोगों के मोबाइल फोन्स ने भी कुछ समय के लिए काम करना बंद कर दिया। बहरहाल पूरे जनपद मे कहीं से भी किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।

Post a Comment

أحدث أقدم