आग ने मचाया ताण्डव, तीन माह की बच्ची जिन्दा जली





लखीमपुर-खीरी। जिले की पलिया तहसील के अंतर्गत सम्पूर्णानगर इलाके मे आज दिन मे लगी आग ने पूरे गांव को अपने आगोश मे ले लिया। इस दौरान तीन माह की एक बच्ची की जिन्दा जलकर मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा पंचायत पढुआ के कंचनपुर गांव मे सोमवार की दोपहर गांव मे स्थित घूरे पर राख डालने से आग लग गई और फिर हवा से सुलगकर आग ने पास मे स्थित घास फूस व मकानो मे पड़े छप्परों को भी अपने चपेट मे ले लिया।

देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण करते हुए करीब 50 घरों समेत पूरे गांव को अपने आगोश मे ले लिया जिससे पूरा गांव जलकर राख हो गया। इस अग्निकाण्ड मे तीन माह की ललिता पुत्री कैलाश लोनिया की आग से जलकर मौके पर ही मौत हो गई।

बताते है कि बच्ची अपने घर मे सो रही थी और आग के प्रचण्ड रुप धारण करने के कारण परिजन उसे बाहर नहीं निकाल पाये। घटना की सूचना पाकर फायर बिग्रेड पहुंची लेकिन तब तक पूरा गांव जलकर राख हो चुका था। इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम पलिया, तहसीलदार, व एसएसबी के जवान भी मौके पर पहुचे तथा घटना स्थल का जायजा लिया।

इस बाबत जानकारी करने पर जिलाधिकारी किंजल सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से अग्निकाण्ड के प्रत्येक पीड़ित को 7900 रुपये तथा मृतक बच्ची के परिजनो को 4,07,900 रुपये की चेक प्रदान की गई है। साथ ही सभी पीड़ित परिवारों को रहने के लिए तिरपाल व भोजन के लिए आगनबाड़ी से पुष्टाहार की व्यवस्था भी करा दी गई है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post