गुरुद्वारा पहुंचकर डीएम ने दी बधाई




लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी किंजल सिंह ने वैसाखी के शुभ अवसर पर गुरूद्वारा सिंह सभा में मत्था टेका व गुरूवाणी सुनी।

इस अवसर पर प्रधान कुलवन्त गौर ने डीएम को दोशाला उढ़ाकर सम्मानित किया और सरोपा भेंट किया। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थिति लोगों को वैशाखी पर्व की शुभकामनायें दीं और कहा कि प्राकृतिक आपदा और संकट में समक्ष सिख समाज बढ़-चढ़कर मदद करता है और राहत कार्य में भी हिस्सा लेता है।

सभी पर्वों को सभी लोगों को मिल पुल कर मनाना चाहिए यहीं भारत की परम्परा है। इस अवसर पर मनमोहन सिंह भंडारी, इंद्रपाल सिंह राना, सेवक सिंह अजमानी ने वैसाखी पर्व पर विस्तृत रुप से अपने विचार व्यक्त किये।

गुरुसिंह सभा में महासचिव ने बताया कि मनुष्य एक जाति है इसमें भेदभाव नहीं करना चाहिये। उन्होने बताया कि 20 मार्च 1699 में आनन्दपुर साहिब में गुरुनानक ने खालसा पंथ की स्थापना की थी।

Post a Comment

أحدث أقدم