अपनी कविताओं से कवियों ने मोहा श्रोताओं का मन





लखीमपुर-खीरी। जिले के गोला गोकर्णनाथ मे चल रहे ऐतिहासिक चैती मेला मे अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के जाने-माने श्रृंगार, वीर, हास्य, लोकगीत, गीतकारों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक विनय तिवारी व नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने सभी सभासद् के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक विनय तिवारी नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी के द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए मेला को आकर्षक रुप में सजाने-संवारने में जो उनकी महती भूमिका रही है उसकी सराहना की।

नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने अपनी बात को गीत के माध्यम से कहा ‘‘मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है।‘‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ बलराम श्रीवास्तव ने वीणा पाणिनी माता सरस्वती की वन्दना से करते हुए पढ़ा ‘‘आपके प्यार का पात्र हो जाऊगां, नैन के नीर से आत्र हो जाऊगां, शारदे तू अपने सुत को, काव्य कक्षा का मैं छात्र हो जाऊगंा।‘‘

इसके बाद ओज के कवि डा0 वेद व्रत बाजपेई ने पढ़ा ‘‘जहाँ शहीदों के सोहरत की एक बूँद गिरती है, मन्दिर-मस्जिद से भी पावन हो जाती है वह धरती है।‘‘ हास्य कवि विनय शुक्ल बाराबंकी ने पढ़ा ‘‘कोशिश करता हूँ कविता को मंत्रों वाली भाषा दूँ, फुटपाथों को नीलगगन को सपनों की अभिलाषा दूँ, चाह रहा हूँ झोपडियों को राजमहल की आशा दूँ, अपने छंदों के शब्दों को अर्थो की परिभाषा दूँ।‘‘

कार्यक्रम का संचालन कवि डा0 शिवओम अम्बर ने किया। इसी के साथ कवि प्रख्यात, कवि कनक तिवारी, डा0 रविन्द्र शर्मा, पूनम जी, नीलम कश्यप, अनिल अमल ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को आनन्दित कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post