एडीएम ने किया तैराकी सत्र का उदघाटन





लखीमपुर-खीरी। आज तैराकी सत्र 2015 का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी हरिकेश चैरसिया द्वारा स्थानीय स्पोर्टस स्टेडियम के तरणताल मे नारियल फोड़कर वेद मंत्र उच्चारण के साथ किया गया।

श्री चैरसिया ने सभी खिलाड़ियों व तैराकों के स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी प्रदीप चैहान ने बताया कि प्रथम चरण मे सिर्फ उन्हीं तैराकों को प्रवेश मिलेगा जिनको तैराकी आती है क्योंकि पूल बहुत गहरा है जिससे तैराकी सिखाना सम्भव नहीं होगा।

जिन बच्चों को तैराकी आती है उनका सिलेक्शन करके अलग से कैम्प लगाया जायेगा। प्रवेश हेतु रजिस्टेªशन फार्म कार्यालय से 10 रू0 शुल्क देकर प्राप्त किये जा सकते हें।

जिला क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि तैराकी ही एक ऐसी विधा है जिससे सारे शरीर का व्यायाम हो जाता है, इच्छुक तैराक कार्यालय एवं जिला क्रीड़ाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم