शनिवार को गाजे बाजे के साथ निकलेगी हनुमान पद यात्रा





लखीमपुर-खीरी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 04 अप्रैल को पवनपुत्र हनुमान जी की जयंती पर विशाल पद यात्रा निकाली जायेगी।

आयोजन समिति के मुताबिक शनिवार को हनुमान जयंती पर प्रातः 06 बजे नगर के संकटा देवी स्थित सुभाष पार्क से विशाल पद यात्रा का शुभारम्भ होगा जो गाजे बाजे के साथ शहर के मेन रोड से इमली चैराहा व मेला मैदान होते हुए फ्लाई ओवर से गुजरकर गुलरीपुरवा स्थित हनुमान दरबार तक पहुचेगी।

पद यात्रा के दौरान भक्तों द्वारा जगह जगह पर प्रसाद वितरण हेतु स्टाल लगाकर प्रसाद वितरण किया जायेगा।

साथ ही साथ गुलरीपुरवा से वापसी के दौरान भक्तों को लखीमपुर तक वापस आने हेतु निशुल्क बस सुविधा का भी प्रबंध किया गया है। आयोजन समिति ने सभी हनुमान भक्तों से अधिक से अधिक संख्या मे पद यात्रा मे पहुचने की अपील की है।

Post a Comment

أحدث أقدم