85 हजार की ठगी कर काटी युवक की उंगली




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन इलाके मे करामाती गिलास खरीदने से मना करने से नाराज मिर्जागंज के ठगों ने इलाहाबाद से आए सात लोगों की पिटाई कर 85 हजार रुपया लूट लिया। विरोध करने पर ठगों ने एक व्यक्ति की हांसिए से प्रहार कर हांथ की उंगली काटकर सोने की अगूंठी निकाल ली।

एसओ आरके यादव ने जांच कर कार्रवाही करने की बात कही है। जानकारी के अनुसार इलाहाबाद के मोहल्ला कीडग़ंज निवासी गिरधारी लाल, राविंद, शर्मा, विनोद और अन्नू समेत सात लोग गुरूवार को टवेरा गाड़ी से करामाती गिलास खरीदने आए थे। गिलास का सौदा भी उन लोगों ने एक लाख में तय किया था।

गिलास खरीदने के लिए वह लोग ढखेरवा पहुंचे तो वहां पर मिर्जागंज का एक व्यक्ति बाइक से उनको अपने गांव लेकर आया और वहां पर एक व्यक्ति के घर में बैठकर उनको करामाती गिलास दिखाया। गिलास पसंद न आने पर उन लोगों ने जब उसे लेने से मना कर दिया तो इससे नाराज ठगों ने उन लोगों की पिटाई कर गिरधारी के पास मौजूद 85 हजार रुपये छीन लिए।

पिटाई होता देखकर टवेरा चालक गाड़ी लेकर भाग गया। इसी बीच ठगों ने गिरधारी के हांथ में सोने की अंगूठी देखी और जबरन ठग अंगूठी निकालने लगे। इसका विरोध करने पर एक ठग ने गिरधारी के हांथ पर हांसिए से प्रहार कर उंगली काट दी और अंगूठी निकाल ली। किसी तरह से वह लोग गांव से पैदल रकेहटी पहुंचे तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। 

Post a Comment

أحدث أقدم