लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना नीमगांव क्षेत्र मे पुलिस ने एक पिकप से 11
गौवंशीय पशुओं को बरामद करने का दावा किया है जबकि आरोपी मौके से फरार हो गये।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश यादव ने पुलिस फोर्स के
साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम इब्राहिमपुर के पास मुखबिर की सूचना पर एक पिकप
संख्या यू0पी0 34 टी 3961 को पकड़ लिया लेकिन पिकप सवार लोग पुलिस को चकमा देकर भाग
निकलने मे सफल रहे।
पुलिस ने पिकप मे से 11 गौवंशीय पशु बरामद करके उन्हे गांव वालों के
सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने फरार आरोपियो के विरूद्ध गोवध निवारण व पशुकू्ररता
अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
إرسال تعليق