जेल के निरीक्षण मे नाराज हुयीं डीएम





लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी किंजल सिंह ने आज जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया।

डीएम ने बंदीगृह में भोजन वितरण एवं साफ-सफाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भोजन बनाने वाले पहले साबुन से हांथ साफ कर भोजन बनायें ताकि भोजन में संक्रण व अन्य बीमारियां न फैलने पाये।

जिलाधिकारी द्वारा जेल परिसर एवं बैरिकों में गंदगी पाये जाने पर तथा नाला चैक को गंभीरता से लेते हुए जेल अधिकारियों को तत्काल सफाई कराने के साथ जेल अधीक्षक एवं डिप्टी जेलर को दिन में कम से कम सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई  व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने क निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी नितीश कुमार सहित जेल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 

Post a Comment

أحدث أقدم