लखीमपुर-खीरी। जनपद स्तरीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग
द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर में
युवाओं की खुली ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान
एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी एवं कुश्ती की प्रतियोगिताऐं सम्पन्न करायी गयी।
इस प्रतियागिता का उद्घाटन जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार चैहान ने
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामीण
स्तर पर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का एक अच्छा प्लेटफाॅर्म होता है जिससे
खिलाड़ी विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग कर अपनी पहचान बना सकते है।
ग्रामीण खिलाड़ी शारीरिक रूप से अधिक बलवान होते है, सिर्फ यदि कमी होती है
तो तकनीक ज्ञान की होती है जिसे खिलाड़ी एक अच्छे प्रशिक्षक के साथ एवं उनकी
देख-रेख में अभ्यास करने पर अपनी कमी को दूर कर सकते है। एथलेटिक्स पुरूष वर्ग की
प्रतियोगिता में 400 मी0 दौड़ में बेहजम ब्लाक प्रथम, लखीमपुर द्वितीय तथा बांकेगंज
तृतीय रहा।
महिला वर्ग 100 मी0 दौड़ में पलिया ब्लाक प्रथम, बेहजम द्वितीय तथा फूलबेहड़
टीम तृतीय रही। इसी क्रम मे पुरूष वर्ग की 1500 मी0 दौड़ में ब्लाक लखीमपुर प्रथम,
बेहजम द्वितीय तथा गोला तृतीय रहा। चक्का फेंक में पलिया ब्लाक प्रथम, बिजुआ
द्वितीय तथा ईसानगर तृतीय रहा। कबड्डी बालिका वर्ग में फूलबेहड़ ब्लाक प्रथम तथा
ईसानगर द्वितीय रहा।
वाॅलीबाल पुरूष वर्ग में पलिया विजेता तथा फूलबेहड़ उप विजेता रहा। इसी
प्रकार कुश्ती 54 कि0ग्रा0 के भार में बिजुआ ब्लाक प्रथम, रमियाबेहड़ द्वितीय तथा
56 कि0ग्रा0 भार में मितौली प्रथम व लखीमपुर द्वितीय रहा।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी नितीश कुमार ने समस्त ब्लाक से
आये हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करके कहा कि खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास
की जरूरत होती है, खिलाड़ी खेल को अपना कैरियर अन्य नौकरियों की तरह चुन सकते है
तथा खेल से सर्वांगींण प्रतिभा का विकास होता है और खिलाड़ी की अपनी अलग पहचान होती
है।
इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते
हुए मुख्य विकास अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
Sir 06/01/2020 mai abhi tehsil mohammdi mai abhi yuva kalyan khuli gramin prtiyogita hui thi to qa jila lakhimpur kheri mai bhi hogi aage or sir kis date mai hogi
ReplyDeletePost a Comment