सीसीटीवी कैमरों की नजर मे रहेगा लखीमपुर शहर





लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद के प्रमुख चैराहों एवं कार्यालयों तथा कलेक्ट्रेट, जेल गेट, लोहिया भवन चैराहा, राजापुर चैराहा, मेला मैदान, महेवागंज चैराहा, रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, छाउछ चैराहा, दीवानी न्यायालय परिसर, हमदर्द तिराहा एवं जिला अस्पताल में मोटर साइकिल चोरी रोकने, अराकतत्वों की पहचान तथा छेड़खानी एवं कार्यालयों में दलाली को रोकने के उद्देश्य से कैमरे लगाये जा रहे है।

इनका कन्ट्रोल रुम पुलिस लाइन्स लखीमपुर में बनाया गया है एवं इसके प्रभारी क्षेत्राधिकारी सदर रहंेगे। इसी क्रम मे प्रथम चरण में शहर में कुल 44 कैमरें लगाये गये हैं। आज अपर जिलाधिकारी हरिकेश चैरसिया ने मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एडीएम ने जिला चिकित्सालय में कुल चार कैमरें लगाये जाने वाले स्थान चिन्हींकरण कर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि वह चिन्हित किए गए स्थालों पर 24 घण्टे मे प्रत्येक दशा में कैमरे लगाना सुनिश्चित करें। बताते चलें कि जिला चिकित्सालय में ऐसे स्थान चिन्हित किये गये है जहां पर आम जनता की सर्वाधिक भीड़ होती है।

पर्चा काउण्टर, इमरजेंसी के बाहर, मुख्य गेट से अंदर जाने पर ब्लड बैंक के पास तथा मर्चरी के बाहर कैमरे लगाये जायेंगे। इन सभी स्थानों पर कैमरे लगाये जाने का उद्देश्य यह है कि मोटर साइकिल चोरी रोकी जा सके, महिलाआंे के साथ छेड़छाड़ को रोका जा सके, अराकतत्वों की पहचान की जा सके तथा कार्यालय में दलाली करने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा सके।

एडीएम ने सख्त चेतावनी दी है कि मोटरसाइकिल चोर, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शरारती अराजकत्वों एवं कार्यालयों में दलाली करने वाले व्यक्तियों द्वारा यदि ऐसे कृत्य किए जाते है तो उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जायेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post