लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर इलाके मे घर मे खाना बनाते समय गैस
सिलेण्डर फटने से आग लग गई जिससे तीन लोग झुलस गये जिन्हे इलाज हेतु जिला
चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला सिकटिहा कालोनी निवासी नगर पालिका
परिषद की पूर्व सभासद आशा सिंह आज अपने घर पर खाना बना रहीं थी। इसी दौरान अचानक
उनके किचन मे रखा सिलेण्डर ब्लास्ट हो गया जिससे आशा सिंह, सोनू सिंह व एक अन्य
परिजन झुलस गये।
सिलेण्डर मे हुआ ब्लास्ट इतना तेज था कि उनके किचन की छत उड़ गई। घटना की
सूचना पाकर पहुची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
Post a Comment