लखीमपुर-खीरी। आज जिला जज बी0डी0 मिश्रा व जिलाधिकारी
किंजल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का गहन
निरीक्षण किया।
जिला जज ने जेल अधीक्षक से सामान्य कैदियो, सजायाफ्ता,
अस्पताल मे भर्ती व मानसिक विक्षिप्त कैदियों की संख्या तथा क्षमता के सापेक्ष
बैरिक की संख्या व सफाई व्यवस्था तथा खाने की गुणवता आदि के बाबत जानकारी हासिल
की।
डीएम ने महिला बैरिक मे महिलाओं की समस्यायें सुनी तथा
मदद का पूर्ण आश्वासन दिया। महिला बन्दियों के बच्चों कांे जिलाधिकारी ने चाकलेट
बांटी।
इस दौरान बंदी महिलाओं ने सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण
संचालित कराने के लिए उनसे गुहार भी लगायी जिस पर डीएम ने शीघ्र प्रशिक्षण शुरू
कराने के निर्देश किये।
إرسال تعليق