आखिरकार ! मैनेजर ने दर्ज ही कराई जालसाजों की रिपोर्ट





लखीमपुर-खीरी। जिले की तहसील निघासन मे हुए बाढ़ राहत घोटाला मामले में दो जालसाजों के खिलाफ आखिरकार बैंक मैनेजर ने सरकारी धन का गबन करने और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया है जिससे जालसाजों में हड़कंप मच गया है।

उधर लेखपालों के खिलाफ आरोप सिद्व होने के बाद भी कार्रवाही न होना लोगों के गले उतर नहीं रहा है। ज्ञात हो कि एडीएम के आदेश पर एसडीएम पीके सिंह ने मामले की जांच शुरू की थी। जांच में तत्कालीन हल्का लेखपाल समेत अन्य तीन लेखपालों को दोषी पाया गया था।

इसके अलावा फर्जी आईडी के सहारे खुले खाते के शिनाख्त करने वाले लोगों का भी आरोप सिद्व हुआ। आरोप सिद्व होने के बाद एसडीएम ने बैंक मैनेजर रजनीश श्रीवास्तव से खाता शिनाख्त करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे।

एसडीएम के आदेश देने के तीन दिन बाद बैंक मैनेजर ने फर्जी खाते की शिनाख्त करने वाले गांव बुद्वापुरवा निवासी शुक्ल प्रसाद यादव और गांव बस्तीपुरवा निवासी जीतेंद्र मौर्य के खिलाफ सरकारी धन का गबन करने और धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post