अप्रैल मे होगा स्वीमिंग पूल का शुभारम्भ





लखीमपुर-खीरी। जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार चैहान द्वारा स्पोर्टस स्टेडियम, लालपुर में नवनिर्मित तरणताल का शुभारम्भ अप्रैल के प्रथम सप्ताह मे किया जायेगा तथा समय सारिणी बनाकर सदस्यों को तैरया जायेगा।

बताते चलें कि 25 मी0 के तरणताल में तैराकी एवं डाईविंग की भी सुविधा है जिसके कारण तरणताल लगभग 20 फिट गहरा है। इस वजह से सिर्फ जो व्यक्ति तैराकी जनते है उनको ही प्रवेश दिया जायेगा।

तरणताल की सफाई की जा रही है तथा फिल्टर प्लांट एवं समस्त मशीनरी की मरम्मत की जा रही है जिससे तरणताल को सुचारू रूप से चलाया जा सके। इच्छुक तैराक सदस्यता शुल्क एवं आवेदन के लिये जिला खेल कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते है। इस सत्र में छोटे बच्चों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

जीवन रक्षक के लिये प्रयास किये जा रहे है, ताकि तैराको को अभ्यास के दौरान कोई कठिनाई न हो। तरणताल प्रारम्भ होने के दौरान सदस्यों का तैराकी ट्रायल देना अनिवार्य होगा। ट्रायल में पास होने पर ही सदस्यता दी जायेगी। जनपद में तैराकी के अभ्यास करने वालो के लिये यह एक सुनहरा अवसर होगा।

Post a Comment

أحدث أقدم