लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मोहम्मदी इलाके मे पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे
से दो प्रतिबंधित पशुओं को बरामद कर आरोपी को जेल भेजा है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार उपनिरीक्षक राम सिंह पवार ने बीती रात क्षेत्र भ्रमण
के दौरान ग्राम मैडाइन के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को एक गाय व बछड़े के साथ गिरफ्तार
किया।
पुलिस के मुताबिक जब पुलिस टीम ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया
की वह इन पशुओं को मारकर इनका मांस बेचेने के लिए ले जा रहा था। पुलिस द्वारा जामा
तलाशी में उसके पास से एक झोले में बिक्री हेतु प्रतिबंधित मांस भी बरामद हुआ।
आरोपी ने पुलिस को अपना नाम मोनू पुत्र बाबू निवासी सिघलापुर थाना मोहम्मदी
बताया है। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ पशु क्रूरता व गौवध निवारण अधिनियम के तहत
मुकदमा कायम करते हुए उसे जेल भेजा है।
إرسال تعليق