गोली लगने से एक युवक घायल




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र के गांव डंडूरी में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक युवक को गोली लग गई जिससे युवक घायल हो गया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर घायल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।

गांव डंडूरी निवासी 22 वर्षीय रिजवान ने बताया कि उसके पिता मुराद अली ने कई साल पहले गांव के ही हरपाल से 50 हजार की जमीन खरीदी थी। उसके बाद उस जमीन पर कब्जा कर लिया था। आरोप है कि उसके बाद करीब एक माह पहले हरपाल ने उस जमीन को गंाव के ही कलामुद्दीन के बहकावे में आकर उसको जमीन दे दी।

जब रिजवान बीते गुरूवार की शाम उस जमीन पर नींव डालने लगा तो कलामुद्दीन अपने अन्य दो साथियों के साथ उसके पास पहुंचा और नींव खोदने का विरोध किया। रिजवान वापस घर चला आया। इसके बाद शाम करीब 6.30 बजे कलामुद्दीन और उसके साथी रिजवान के घर आ धमके और रिजवान की पिटाई शुरू कर दी।

शोर शराबा सुनकर जब रिजवान के परिवार वाले आ गए इसी बीच गोली चली जिसमें रिजवान के पैर में गोली लग गई जिससे रिजवान घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में हरपाल, कलामुद्दीन और वारिस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post