लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन की पुलिस चैकी ढखेरवा के अंतर्गत गांव
बुद्वापुरवा में चोरों ने दो घरों में करीब साढ़े ग्यारह हजार रूपये की नगदी समेत
एक लाख के सामान पर हांथ साफ किया। चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
गांव बुद्वापुरवा निवासी राकेश वर्मा ने बताया कि रात मे घर के सभी लोग सो
रहे थे। इसी बीच करीब एक बजे घर की दीवार फांदकर घुसे चोरों ने घर में रखा बक्से
में रखी साढ़े ग्यारह हजार रुपये की नगदी व सोने के कुंडल, मंगल सूत्र समेत करीब 90
हजार का सामान चोरी कर लिया।
उसके बाद चोरों ने पड़ोसी श्याम बिहारी के घर को अपना निशाना बनाते हुए
वहां भी दीवार फांदकर उसमें कपड़ों से भरा ब्रीफकेश चोरी कर लिया।
إرسال تعليق