लखीमपुर-खीरी। जिले के सिंगाही कस्बे मे शराब के नशे में धुत एक लेखपाल
अपने साथी से ही भिड़ गया और स्थानीय बस अड्डे पर जमकर उत्पात मचाया।
सूचना पर पहुंचे एक सिपाही ने जब लेखपाल को समझाने का प्रयास किया तो वह
उससे भिड़ गया। जिससे नाराज सिपाही ने उसके कई चाटे रसीद कर दिया। तब कहीं जाकर
लेखपाल शांत हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे मे बस अड्डे पर एक बियरशाप है
जहां एक लेखपाल ने अपने दूसरे अन्य साथी के साथ बैठकर शराब पी।
उसके बाद जब उसे नशा चढ़ गया तो वह अपने ही साथी के साथ भिड़ गया। किसी तरह
से बियर शाप के सेल्समैन ने उन लोगों को दुकान से बाहर निकाला। आरोप है कि वह
लेखपाल स्थानीय बस अड्डे पर लड़ाई करते हुए पहुचा और वहां पर भी काफी उत्पात मचाया।
इसी बीच मौके पर एकत्रित भीड़ मे से किसी ने इसकी सूचना एक सिपाही को दी।
इस पर सिपाही ने मौके पर पहुंचकर लेखपाल और उसके साथी को अलग करने का
प्रयास किया। इससे आगबबूला लेखपाल सिपाही से भिड़ गया और गालियां देते हुए उसे
धक्का मार दिया। इस बात से नाराज सिपाही ने लेखपाल के दो चाटे रसीद करते हुए उसे
थाने लेकर चल दिया।
थाने ले जाते हुए देखकर लेखपाल का सारा नशा काफूर हो गया और उसने सिपाही
से माफी मांगते हुए वहां से चलता बना। उधर लेखपाल ने शराब पीने से इंकार करते हुए
किसी अन्य बात से लड़ाई होने की बात कही है।
इस मामले मे जानकारी करने पर नायब तहसीलदार राम नरायन ने बताया कि लेखपाल
ने यदि इस तरह की घटना की है तो यह बेहद शर्म की बात है। मामले की जांच कर लेखपाल
के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।
إرسال تعليق