लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मितौली क्षेत्र के अंतर्गत ओदहरा गाँव में
गन्ने के खेत में एक नर कंकाल बरामद होने से क्षेत्र मे दहशत फैल गई। परिजनों ने
शव के कपड़ों से उसकी शिनाख्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओदहरा गाँव के चैकीदार ने सुबह पुलिस को सूचित
किया कि जब वह गाँव के पूरब गन्ना छिलने गया था तो उसे वहा एक कंकाल दिखाई दिया जो
काफी पुराना था। सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष जावेद अख्तर ने क्षेत्रधिकारी मिथिलेश
दीक्षित को सूचित कर कार्यवाही प्रारम्भ की।
इसी दौरान गाँव के ही रहने वाले अमरसिंह ने पुलिस को बताया कि यह कंकाल
उसके भाई शिवसिंह का है, जो की पिछली 11 जनवरी से घर से लापता है। थानाध्यक्ष के
मुताबिक सिर्फ कपड़ो के आधार पर किसी की पुष्टि नहीं की जा सकती, मामला बहुत ही
पेचीदा व संदिग्ध है इसलिए अभी कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी, फिलहाल मामले को जांच
शुरु कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक अगर घटना को गहराई से देखा जाय तो यह घटना कई बिन्दुओ पर
संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जो बरामद कंकाल शिव सिंह का बताया जा रहा है उसी शिव
सिंह की शादी करीब दो वर्ष पूर्व हरगाँव क्षेत्र के मुद्रासन गाँव से हुई थी।
बताते है कि शादी के करीब एक वर्ष बाद 21 नवम्बर को उसकी पत्नी की आग से
जल जाने के कारण मौत हो गई थी, जिस पर मृतका के परिजनों ने शिव सिंह पर आरोप लगाया
था कि उसने अपनी पत्नी को मिटटी का तेल डालकर जला दिया और लड़की के परिजनों ने
शिवसिंह के खिलाफ तहरीर देकर दहेज हत्या का मुकदमा भी मितौली थाने में दर्ज कराया
था।
इस पर पुलिस ने उसे 19 दिसम्बर 2014 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल
में शिव सिंह किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ गया जिसके इलाज के लिए पुलिस कस्टडी
में उसे लखनऊ ले जाया गया, इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
Post a Comment