लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना फूलबेहड़ इलाके मे पुलिस ने
मुठभेड़ के दौरान चार लुटेरों को लूटी गई ट्रैक्टर ट्राली के साथ गिरफ्तार किया है।
इस बात का खुलासा पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने सोमवार
को पुलिस लाइन मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान किया। एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष
परशुराम ओझा के नेतृत्व मे पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त रुप से भीरा
पलिया मार्ग ग्राम लखहाभूड़ मोड़़ के पास चार लुटेरों राजकिशोर पुत्र अर्जुनलाल,
राजेश पुत्र ठाकुरदीन, अशोक पुत्र रामपाल व प्रेम प्रकाश पुत्र रामपाल निवासीगण
जनपद सीतापुर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इनके कब्जे से बीती 02 जनवरी को लूटी गई
ट्रैक्टर ट्राली को बरामद किया तथा घटना मे प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी बरामद की है।
साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर व कारतूसे भी
बरामद की है।
Post a Comment