लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना धौरहरा इलाके मे दबंगो ने एक व्यक्ति को खम्भे से बांधकर जमकर उसकी
पिटाई की।
ग्राम
पाण्डेपुरवा निवासी दिनेश कुमार शिवसागर लाल ने पुलिस को दी तहरीर मे कहा कि ग्राम
लहवड़ी के निवासी बिलाली पुत्र शरीफ ने उसे अपने पाॅच साथियों के साथ मिलकर मोटर
साइकिल से आते समय ग्राम लहवड़ी के पास रोककर बिजली के खम्भे से बांधकर लात घूसों
से मारा-पीटा जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने
पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
إرسال تعليق