तमंचे की नोक पर डाली डकैती





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन क्षेत्र के अंतर्गत गांव छोटानीपुरवा में नकाबपोश बदमाशों ने एक घर पर धावा बोलकर परिजनो को बंधक बना लिया और 32 हजार की नगदी, लाइसेंसी बंदूक की 35 करातूस समेत लाखों का माल लूट लिया।

घटना की सूचना के बाद भी पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। गांव छोटानी पुरवा निवासी सेवकराम यादव ने बताया कि उसका घर गांव के पूरब तरफ गांव के बाहर है। सोमवार की रात करीब दो बजे घर के दक्षिण तरफ बनी दीवार को फांदकर घर मे घुसे करीब आठ नकाबपोश बदमाशों ने घर में मौजूद उदयभान, विनोद को बंधक बना लिया।

उसके बाद घर के बाहर सो रहे सेवकराम के पिता इतवारी और मां सुमित्रा को घर के अंदर लाकर एक कमरे में बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने घर में रखी 32 हजार की नगदी, छह जोड़ी सोने की झुमकी, दो जोड़ी टाप्स, सोने के कुंडल, पांच जोड़ी चांदी की पायल, 17 फूल की थाली, दो बटुला आदि सामान लूटकर फरार हो गये।

इस मामले की जानकारी करने पर निघासन एसओ आरके यादव ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है, छानबीन के बाद ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post